मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Alibaba made singles day record
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 नवंबर 2019 (19:32 IST)

अलीबाबा ने बनाया सिंगल्स डे का रिकॉर्ड, हुई 31.82 अरब डॉलर की बिक्री

अलीबाबा ने बनाया सिंगल्स डे का रिकॉर्ड, हुई 31.82 अरब डॉलर की बिक्री - Alibaba made singles day record
हांगझोउ (चीन)। ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को सिंगल्स डे सेल्स अभियान में 17 घंटे से कुछ अधिक समय में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31.82 अरब डॉलर की बिक्री की थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अभी बिक्री के 6 घंटे 45 मिनट बचे हुए हैं। कंपनी ने पिछले साल सिंगल्स डे में 24 घंटे में 30.8 अरब डॉलर की बिक्री की।
 
कंपनी ने कहा कि इस साल सिंगल्स डे में उसने पहले 1 मिनट 8 सेकंड में 1 अरब डॉलर और पहले 1 घंटे में 12 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। इस साल शॉपिंग फेस्टिवल समारोह में ग्रैमी अवॉर्ड प्राप्त गायिका टेलर स्विफ्ट समेत कई अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इस सिंगल्स डे में 78 देशों के 2 लाख से अधिक ब्रांडों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
नई किताब से जुड़े कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर को झेलनी पड़ी नाराजगी