ग्राहकों को एक्सक्लूसिव लाभ देने के लिए एयरटेल ने लांच किया 'एयरटेल थैंक्स'
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने ग्राहकों को एक्सक्लूसिव लाभ देने के डिजिटल कार्यक्रम 'एयरटेल थैंक्स' लांच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि एयरटेल थैंक्स के तहत 100 रुपए या उससे अधिक का मासिक रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के अतिरिक्त फायदे मिलेंगे। इन फायदों में प्रीमियम डिजिटल कंटेंट की एक्सेस, स्मार्टफोन पर बेहतर ऑफर एवं ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर शामिल होंगे। मासिक रिचार्ज या व्यय जितना ज्यादा होगा, ग्राहक को उतने ही ज्यादा फायदे मिलेंगे।
'एयरटेल थैंक्स' के ग्राहकों को सर्विस एवं नेटवर्क से संबंधित समस्याओं के लिए रेड कारपेट कस्टमर केयर मिलेगी, जो उनके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना देगी। ये सभी फायदे माई एयरटेल ऐप, एयरटेल टीवी एवं विंक म्यूजिक द्वारा डिजिटल रूप से प्रदान किए जाएंगे।