शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. Budh graha in lal kitab
Last Modified: शनिवार, 27 जून 2020 (14:25 IST)

लाल किताब : यदि कुंडली में बुध यहां स्थित है, करेंगे ये 5 काम तो हो जाएंगे बर्बाद

लाल किताब : यदि कुंडली में बुध यहां स्थित है, करेंगे ये 5 काम तो हो जाएंगे बर्बाद - Budh graha in lal kitab
लाल किताब में किसी भी ग्रह के कुंडली के विशेष जगह पर होने पर कुछ बातों की मनाही कई गई है। ग्रहों में यदि बुध ग्रह आपकी कुंडली में निम्न जगह पर स्थित है तो आप भूलकर भी यह कार्य ना करें।
 
 
1. बुध छठे या अष्टम में है तो बेटी और बहनों से खराब संबंध नहीं रखना चाहिए।
2. सूर्य-बुध की युति ग्यारहवें भाव में हो तो अपने घर में कोई किराएदार न रखें।
3. बुध चौथे भाव में हो तो घर में तोता नहीं पालें।
4. बुध-शुक्र की युति हो तो गादी पर न सोएं।
5. बुध बलवान होने पर- कलम का दान न करें।
*बहन, बुआ, बेटी, साली और ननिहाल पक्ष से संबंध खराब है तो बर्बादी। वाणी खराब, झूठ बोलते या गप्प लड़ाते हैं तो व्यापार और नौकरी में नुकसान।
 
ये भी पढ़ें
29 जून को भड़ली नवमी पर विवाह के अबूझ मुहूर्त, आगामी 25 नवंबर तक नहीं होंगे शुभ मांगलिक कार्य