मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. लाल किताब
  4. यदि कुंडली में चंद्र यहां स्थित है, करेंगे ये 5 काम तो हो जाएंगे बर्बाद
Written By अनिरुद्ध जोशी
Last Updated : मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (13:36 IST)

लाल किताब : यदि कुंडली में चंद्र यहां स्थित है, करेंगे ये 5 काम तो हो जाएंगे बर्बाद

Chandra graha in lal kitab | यदि कुंडली में चंद्र यहां स्थित है, करेंगे ये 5 काम तो हो जाएंगे बर्बाद
लाल किताब में किसी भी ग्रह के कुंडली के विशेष जगह पर होने पर कुछ बातों की मनाही कई गई है। ग्रहों में यदि चंद्र ग्रह आपकी कुंडली में निम्न जगह पर स्थित है तो आप भूलकर भी यह कार्य ना करें।

 
1. चंद्र छठे भाव में है तो भूलकर भी दूध या पानी का दान न करें।
2. चंद्र बलवान होने पर चांदी, मोती, चावल आदि का दान न करें।
3. बारहवें भाव में चन्द्र हो तो साधुओं का संग करना अशुभ और भिखारियों को नित्य भोजन न कराएं। माता और मौसी को सुखी नहीं रखते हैं तो बर्बादी।
4. चंद्र चतुर्थ भाव में है तो कभी भी दूध, जल अथवा दवा का मूल्य नहीं लें।
5. चंद्र-केतु एक साथ हो तो किसी के पेशाब के ऊपर पेशाब न करें।
6. चंद्र यदि शनि या राहु के साथ है तो यह विषयोग के समान होता है इसका उपाय करना चाहिए।