• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 9 जुलाई 2011 (14:54 IST)

छुट्टियों पर दोगुने कपड़े ले जाती हैं महिलाएं

छुट्टियों पर दोगुने कपड़े ले जाती हैं महिलाएं -
लंदन। आप जब अपनी पत्नी के साथ कहीं छुट्टियों पर जाते हैं तो क्या कभी इस बात पर गौर किया है कि एक सूटकेस में आपका पूरा सामान आ जाने के बावजूद सामानों की संख्या ज्यादा क्यों होती है? अगर नहीं तो एक नया अध्ययन आपको इस बारे में जानकारी देगा।

इस अध्ययन में कहा गया है कि ज्यादातर महिलाएं छुट्टियों पर जाते वक्त अपने साथ जरूरत से दुगुना कपड़ा लेकर जाती हैं।

ब्रिटेन में किए गए एक सर्वेक्षण पर आधारित इस अध्ययन में पाया गया कि एक हफ्ते की छुट्टी के लिए महिलाओं को चौंतीस कपड़ों की जरूरत होती है लेकिन महिलाएं वक्त-बेवक्त की जरूरत के लिए साठ कपड़े लेकर जाती हैं।

इसका मतलब यह है कि उनके बैगों में भरे सामान के पचास प्रतिशत हिस्से का उपयोग नहीं हो पाता और वे ज्यों के त्यों रह जाते हैं।

करीब दो हजार महिलाओं पर किए गए इस सर्वेक्षण में 58 फीसदी महिलाओं ने स्वीकार किया कि सामान को कम रखने में उन्हें दिक्कत आई। इसके अलावा हर पांच में से एक को हवाई अड्डे पर इन सामानों के लिए अतिरिक्त पैसा भी चुकाना पड़ा।

अध्ययन के मुताबिक औसत रूप से महिलाएं अपने साथ 19 टॉप लेकर जाती हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 10 को ही पहन पाती हैं। इसके अलावा सोलह जोड़े पैंटों में से सिर्फ आधे को ही पहना जाता है और बाकी ज्यों के त्यों लौट आते हैं। (भाषा)