आपके सपने हो सकेंगे रिकॉर्ड
सुलझेगी सपनों की गुत्थी!
सपनों की भूलभुलैया जल्द ही सुलझने वाली है। जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट की एक टीम ने भविष्यवाणी की है कि जल्द ही लोग कंप्यूटर की मदद से देख पाएंगे कि उन्होंने नींद में कौन-सा सपना देखा। इससे भी बढ़कर यह भी मुमकिन है कि लोग अपने सपने रिकॉर्ड कर पाएंगे ताकि अगले दिन नींद से उठने के बाद फिर से देख सकें।न्यू साइंटिस्ट में छपी खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रेन स्कैनर की सहायता से उन लोगों के सपनों को देखा जा सकता है जो अपने सपनों पर कंट्रोल कर सकते हैं। इसके पीछे थ्योरी यह है कि जिस तरह हम जागृत अवस्था में स्कैनर से लोगों के दिमाग को स्कैन करके उनके दिमाग में चल रही गतिविधियों की जानकारी जुटा सकते हैं उसी तरह यह भी जाना जा सकता है कि सोने के बाद लोगों के दिमाग में क्या चल रहा है। जागते वक्त विचारों को पढ़ पाने की तरह ही क्या सपनों को भी पढ़ा जा सकता है, यह जानने के लिए वैज्ञानिकों ने इन खास लोगों का दिमाग का निगरानी तकनीक से परीक्षण किया। उन्होंने सपनों पर नियंत्रण का दावा करने वाले छह व्यक्तियों की दिमागी हरकतों का अध्ययन किया। इसके लिए उन्होंने फंक्शनल एमआरआई और नियर-इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी का इस्तेमाल किया। अध्ययन में हिस्सा लेने वालों से कहा गया कि वे कल्पना करें कि उन्होंने किसी का हाथ पकड़ रखा है। उनके इस अहसास की ब्रेन इमेंजिंग की गई। बाद में उनसे कहा गया कि वे अपने सपनों में इसी अहसास को दोहराने की कोशिश करें। हैरानी की बात है कि दोनों मामलों में काफी समानता देखी गई। इससे यह साबित हो गया कि अब कंप्यूटर के जरिए जाना जा सकता है कि सपनों में किसी ने क्या देखा या क्या किया। (एजेंसी)