Last Modified: लंदन ,
शनिवार, 6 अगस्त 2011 (10:01 IST)
अब लैब में तैयार होगा कृत्रिम वीर्य
अभी तक आपने स्टेम सेल से शरीर के कई अंगों को बनाने की बात सुनी होगी लेकिन अब वैज्ञानिकों ने स्टेम सेल से सीमेन यानी वीर्य भी बनाने का दावा किया है।
वैज्ञानिकों ने स्टेम कोशिकाओं के जरिए पहली बार इस्तेमाल करने लायक कृत्रिम वीर्य तैयार करने का दावा करते हुए कहा है कि इससे इनफर्टाइल यानी प्रजनन में अक्षम पुरुषों का उपचार आसानी से हो सकेगा।
द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान के क्योटो विश्वविद्यालय की एक टीम ने प्रयोगशाला में वीर्य पैदा करने वाली जनन कोशिका तैयार की और इन्हें प्रजनन में अक्षम चूहे में स्थानांतरित कर दिया गया।
इसके बाद देखा गया कि उपचार के बाद यह चूहा प्रजनन में सक्षम हो गया। वैज्ञानिकों ने कहा कि यह नई उपलब्धि मानव में इसी तरह से प्रभावी साबित हो सकता है। (भाषा)