अंतरिक्ष में मिला एलियन सभ्यता का स्पेसक्राफ्ट
हमारे सोलर सिस्टम में है एलियन बस्ती?
अंतरिक्ष में एलियंस की खोज करने वालों को हाल ही में सूरज का चक्कर लगाते मरकरी यानी बुध ग्रह के पास एक अजीब सी चीज नजर आई। लगभग मरकरी के ही आकार की इस चीज को उन्होंने किसी एलियन सभ्यता का स्पेसक्राफ्ट करार दिया है।असल में यह फोटो नासा के स्टीरियो स्पेसक्राफ्ट ने खींचा था। इसमें सूरज से निकलती लपटें मरकरी के पास पहुंचती दिखाई दे रही हैं। इसी चमक में मरकरी के पास लगभग उसी के आकार की एक चीज दिखाई दी। इन लोगों का कहना है कि यह एक एलियन स्पेसक्राफ्ट है, जिसे मरकरी के पास छिपाकर रखा गया था। वहीं एक्सपर्ट इससे अलग राय रखते हैं। उनका कहना है कि हमारे सोलर सिस्टम में ऐसी कोई एलियन बस्ती नहीं है जो हमसे छिपकर रह रही हो। यह मरकरी की पुरानी तस्वीर भी हो सकती है।