गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. इंस्टिट्यूट
Written By WD
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2012 (16:30 IST)

इंटीरियर डिज़ाइनिंग के इंस्टिट्यूट

इंटीरियर डिज़ाइनिंग के इंस्टिट्यूट -
इंटीरियर डिजाइनिंग के अंतर्गत योजना, डिजाइन, निर्माण, पुनर्निर्माण, पुनरुद्घार और सज्जा सभी कुछ आता है। किसी भी स्थान की इंटीरियर डिजाइनिंग का मुख्य उद्देश्य सही बजट में सही वातावरण तैयार करना होता है। इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य करने वाले को इंटीरियर डिजाइनर कहते हैं।

FILE
इंटीरियर डिजाइनर जहाँ एक ओर किसी स्थान की साज-सज्जा करता है, उसे सुंदर बनाता है, ऐक्सेसरीज जोड़ता है, वहीं दूसरी ओर वाल्यूम का ध्यान रखकर जगह प्लान करता है। कॅरियर के लिहाज से वर्तमान में इंटीरियर डिजाइनिंग के विशेषज्ञों की बाजार में भारी माँग बनी हुई है।

इंटीरियर डिजाइनिंग के प्रमुख इंस्टीट्यूट्स :


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालडी, अहमदाबाद

द स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, यूनिवर्सिटी रोड, अहमदाबाद

एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, तुगलकाबाद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, महरौली, बदरपुर रोड, नई दिल्ली

जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्‌स, डॉ. डीएन रोड, फोर्ट, मुंबई

नेशनल स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन, एनआईएफडी, चंडीग़ढ़

एसएनडीटी वूमन यूनिवर्सिटी, नाथीबाई ठाकरे रोड, मुंबई

आर्च इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन, इंस्टीट््‌यूशनल एरिया, मालवीय नगर, जयपुर

सोफिया कॉलेज, बीके सोमानी पॉलीटेक्निक भूलाभाई देसाई रोड, मुंबई

स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन एंड इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरमेंटल डिजाइन, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात

डिपार्टमेंट ऑफ एडल्ट एजुकेशन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर

डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, इंदौर

आईएनआईएफडी, इंदौर

आईएनआईएफडी, भोपाल।

मप्र प्रमुख शैक्षणि‍क संस्‍थान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पालडी, अहमदाबाद

द स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, यूनिवर्सिटी रोड, अहमदाबाद