शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. भव्य शुभारंभ!
Written By ND

भव्य शुभारंभ!

Theft barber shop opening | भव्य शुभारंभ!
ND
ND
इलियोनसयहाएक नाई ने कटिंग की दुकान खोली। खूब प्रचार किया। नई दुकान में कंप्यूटर और तरह-तरह की चीजें लगाईं ताकि ग्राहकों को प्रभावित किया जा सके। तमाम तामझाम के साथ दुकान जमाने के बाद इस नाई का विचार भव्य शुभारंभ करने का था। नाई ने अपनी दुकान में दरवाजे के पास काँच लगाया कि ताकि लोग कटिंग, दाढ़ी या अपने बालों का स्टाइल बदलवाते हुए बाहर का नजारा भी कर सकें।

इतनी तैयारियों के बाद जिस दिन 'जयान'ज क्लासिक कट' का शुभारंभ होना था, उसी रात काँच तोड़कर एक चोर अंदर घुस गया और कंप्यूटर, कटिंग बनाने का सामान और थोड़ी-बहुत नकदी जो दुकान में थी, सब मार ले गया। बेचारा नाई। गाँव बसा नहीं और चोर पहले आ गए। पुलिस अभी अंदाज लगा रही है कि दुकान में कुल कितना नुकसान हुआ है। नुकसान की बात छोड़िए जरा यह तो सोचिए कि जिस सुबह में यह सब हो रहा था उसी सुबह में दुकान का भव्य शुभारंभ था। अब कोई शुभारंभ इससे ज्यादा भव्य क्या हो सकता था!