गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. एक चना
Written By रेखा राजवंशी

एक चना

एक चना - एक चना
एक चना

पड़ा हुआ था एक चना
एक चना,भई एक चना

एक किसान वहां आया
चना देखकर मुस्काया
जेब में रखा एक चना
एक चना, भई एक चना

खेत में पहुंचा ले उसको
दिया उसे गड्ढे में बो
हुआ अंकुरित एक चना
एक चना, भई एक चना

एक दिन छोटा सा पौधा
आँख खोल बाहर आया
लहराया फिर एक चना
एकचना, भई एक चना

नन्हें चने बहुत सारे
उगे देख खुश हैं सारे
फूल गया फिर एक चना
एक चना, भई एक चना

पके चनों को तब काटा
एक चना सबने बांटा
सबने खाया एक चना
एक चना, भई एक चना