शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Poems on Diwali in Hindi

दीपावली पर कविता : आ जाओ...

दीपावली पर कविता : आ जाओ... - Poems on Diwali in Hindi
मेरे मन का दीप जलाने आ जाओ,
जीवन की बगिया महकाने आ जाओ।
 

 
परिभाषाएं प्रेम की विस्तृत कर दो तुम,
जीवन को मधुमास बनाने आ जाओ।
 
साथ हमारा जिस पल छोड़ा था तुमने,
उस पल का विन्यास सजाने आ जाओ।
 
जीवन ठहरा ठहरा-सा अब लगता है,
सरिता-सी निर्मल बहने आ जाओ।
 
रीता-सा बीता है एक-एक पल मेरा,
मन को सतरंगी-सा रंगने आ जाओ।
 
आपाधापी में ही पूरा जीवन गुजर गया,
अब तो जीवन को ठहराने आ जाओ।