मजेदार बाल कविता : पशु पुकारते...
कुत्ता बोला भौं भौं भौं
गफलत में क्यों रहते?
चौकन्ने तुम सदा रहो ...1
बिल्ली बोली म्याऊं-म्याऊं
भूख लगी है मुझको
क्या अंदर आ जाऊं? ...2
मुर्गा बोला कुकड़ु कूं
भोर हो गई मुन्ने
मैं तुझको कब तलक पुकारूं ...3
गदहा बोला ढेंचूऽ ढेंचूऽ
भार बहुत लदा है
मैं कैसे खेंचूऽ... 4
घोड़ा बोला हिन हिन हिन हिन
आओ! बैठो सैर कराऊं
तुमको प्रतिदिन ...5
गाय बोली म्हां...
मेरा बछड़ा नहीं मिला
वो गया कहांऽ ...6
सांड बोला अड्ढांऽऽ
मैं मनमौजी
और घूमता यहां-वहांऽ ...7