• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. kids poem
Written By कृष्ण वल्लभ पौराणिक

रोचक बाल कविता : इमली का यह पेड़ पुराना

रोचक बाल कविता : इमली का यह पेड़ पुराना - kids poem
इमली का यह पेड़ पुराना
दादाजी से बूढ़ा है
छोटी-छोटी पत्ती वाला
छाया गहरी करता है ...1
पकड़ झूमते पतली डंडी
नहीं टूटती इसकी
कभी लगी हो इमली ऊपर
सबकी लार टपकती ...2
 
बच्चे दौड़े आते नीचे
पत्थर खूब चलाते
इमली के नीचे गिरने पर
दौड़ उठाकर खाते ...3
 
अपने चींये एक-एक कर
जेबों में भर लेते
फिर उनकी दो-दो फड़ करके
चंग अष्ट चल लेते ...4
 
टारटरिक अम्ल की धारक
इमली उपयोगी है।
संतुलित आहार हमारा
इसके बिना नहीं है ...5