• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. funny poem

बालगीत : कान दीवारों के भी होते...

बालगीत : कान दीवारों के भी होते... - funny poem
बालगीत था लिखा रघु ने,
बैठ नदी के तीरे।
 

 
डरते-डरते बाथरूम में 
गाया धीरे-धीरे।
 
था स्वभाव का वह संकोची,
बाहर कह ना पाया।
भनक न पड़ जाए लोगों को,
छुप-छुपकर था गाया।
 
यही गीत, पर जब मित्रों ने,
उछल-उछलकर गाया।
'निकले बहुत छुपे रुस्तम हों',
कहकर उसे चिढ़ाया।
 
बाथरूम पर गौर किया तो,
अजब बात यह पाई।
दीवारों में कान लगे थे,
दिए साफ दिखलाई।
 
बात अचानक दादाजी की,
याद उसे तब आई।
'कान दीवारों के भी होते,
बिलकुल सच है भाई।'
ये भी पढ़ें
कैंसर के लिए रामबाण है, गाजर का जूस...