• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. Chidiya Poem

बाल कविता : चिड़िया दीदी...

बाल कविता : चिड़िया दीदी... - Chidiya Poem
चिड़िया दीदी चूं-चूं करके,
पास हमारे आती है।


 
होत भिनौखा पास बैठकर,
मुझको रोज जगाती है।
 
उठ जाता हूं बोली सुनकर,
मुझको प्यारी लगती है।
बड़े लोग जब पास बुलाते,
उनसे दूर फुदकती है।
 
कभी-कभी वह मुंह बिचका के,
मुझको बहुत चिढ़ाती है।
प्रतिदिन मेरे आंगन में,
दाना चुगने आती है।
 
जब मैं रूठ के रोने लगता,
मुझको चुप कराती है।
मैं जब हंसता फुदक-फुदक के,
मुझसे खूब बतलाती है।