महिला ने बिट्टू को बिस्तर पर लिटाते हुए कहा, ' अब देखो बेटे, जल्दी से सो जाओ नहीं तो भूत अब आने ही वाला है।' 'जल्दी से मुझे आइस्क्रीम खाने के लिए दो रुपए दो।' नन्हे बिट्टू ने कहा, 'नहीं तो सुबह मैं पिताजी को भूत का नाम बता दूँगा।'
हस्ताक्षर बंटी : पापा, क्या आप अंधेरे में हस्ताक्षर कर सकते हैं? पापा : हाँ। मगर क्यों? बंटी : वो... मुझे अपने रिपोर्ट कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने हैं।
पड़ोसी हँसमुखजी अपने बेटे को बच्चागाड़ी में घुमा रहे थे, जो मिलता, पूछता, हँसमुखजी, अपने बच्चे को घुमा रहे हैं!' इस सवाल से तंग आकर हँसमुखजी ने ऐक व्यक्ति को जवाब दिया, 'जी नहीं पड़ोसी का बच्चा है।'
'तभी मैं कहूँ कि इसकी शक्ल आपके पड़ोसी से इतनी क्यों मिलती है।'उसने छूटते ही कहा।