गुरुवार, 22 जनवरी 2026
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. हँसगुल्ले
Written By WD

पापा की टाई

पापा की टाई
अजय ने पापा के गले में टाई बँधी देखी तो उसने पूछा, पापा यह क्या है?
उसके पापा ने हँसकर टालना चाहा।
अजय बोला - पापा, मैं समझ गया। मम्मी ने नाक पोंछने के लिए गले में कपड़ा बाँध दिया है।