ExitPolls : बब्बर शेर कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा, EXIT POLL में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद राहुल गांधी का ट्वीट
नई दिल्ली। Karnataka Assembly Exit Poll : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly election 2023) के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (ExitPolls) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है।
7 में से 5 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। EXIT POLL में बढ़त मिलने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि बब्बर शेर कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। शुरुआती एग्जिट पोल के नतीजों से लग रहा था कि जेडीएस किंगमेकर बन सकती है, लेकिन बाद में आए एग्जिट पोल्स नतीजों में कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना सकती है।
कांग्रेस ने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर पांच 'गारंटी' को लागू करने का वादा किया है। इनमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की (गृह ज्योति) योजना, हर परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपए मासिक सहायता देने की (गृह लक्ष्मी) योजना, बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त देने की (अन्ना भाग्य) योजना आदि शामिल हैं।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है।
इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत मतों के साथ 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 35 प्रतिशत मतों के साथ 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है। जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 120, भाजपा 92 और जद (एस) को 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। Edited By : Sudhir Sharma