सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
  4. Jharkhand 3rd phase voting
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2019 (17:56 IST)

झारखंड में तीसरे चरण में 61 फीसदी से ज्यादा मतदान

झारखंड में तीसरे चरण में 61 फीसदी से ज्यादा मतदान - Jharkhand 3rd phase voting
रांची। झारखंड में तीसरे चरण में गुरुवार को 17 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 61.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
 
राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के 17 विधानसभा सीट कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (सुरक्षित), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (सु), रांची, हटिया और कांके (सु) के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। इस दौरान करीब 61.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
 
सिल्ली सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 76.98 प्रतिशत रहा, वहीं सबसे कम 49.1 प्रतिशत मतदान रांची में हुआ। इसके बाद कोडरमा में 58.2 प्रतिशत, बरकट्ठा में 61.18 प्रतिशत, बरही में 63.4 प्रतिशत, बड़कागांव में 64.53 प्रतिशत, रामगढ़ में 70.5 प्रतिशत, मांडू में 62.41 प्रतिशत, हजारीबाग में 57.18 प्रतिशत, सिमरिया (सु) में 62 प्रतिशत, धनवार में 59.86 प्रतिशत, गोमिया में 67.18 प्रतिशत, बेरमो में 61.13 प्रतिशत, खिजरी में 63.09 प्रतिशत, हटिया में 53.63 प्रतिशत और कांके (सु) में 62.83 प्रतिशत वोट पड़े।
 
इन 17 सीटों में से बरकट्ठा, रामगढ़, रांची, हटिया और कांके सीट के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, कोडरमा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, बड़कागांव, धनवार, गोमियां, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली और खिजरी सीट के लिए सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान हुआ।

इस चरण में 17 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान कर 32 महिला समेत कुल 309 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया।
ये भी पढ़ें
2019 में आर्थिक सुस्ती ने बढ़ाई मोदी सरकार की परेशानी, 2020 में होगी बड़ी परीक्षा