• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय श्री हनुमान
  4. Hanuman puja benefits on kartik purnima
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 नवंबर 2022 (09:26 IST)

कार्तिक पूर्णिमा के दिन हनुमान पूजा से क्या होगा?

कार्तिक पूर्णिमा के दिन हनुमान पूजा से क्या होगा? - Hanuman puja benefits on kartik purnima
Hanuman puja: 7 नवंबर 2022 सोमवार को शाम 4 बजकर 15 मिनट पर प्रारंभ हो रही है और अगले दिन 8 नवंबर मंगलवा को शाम 4 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी। इस मान से 7 तारीख की शाम को दीपदान किया जाएगा और 8 तारीख को कार्तिक स्नान होगा। दोनों ही दिन आप हनुमानजी की विधिवत पूजा करें।
 
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन हनुमान के सामने घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। आपके सभी तरह के संकट मिट जाएंगे।
 
- हनुमानजी का चौमुखा दीपक लगाएं। इसके लिए आप मिट्टी का दीपक और उसमें घी भरें और फिर उसे प्रज्वलित करें। इससे आपको हनुमानजी की कृपा प्राप्त होगी।
 
- इस दिन हनुमान पूजा करने से सभी तरह की भूत बाधा, अला-बला, किया कराया, जादू टोना, नज़र, ग्रह दोष, शनि, राहु और केतु की समस्या आदि सभी तरह के बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
ये भी पढ़ें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें मात्र 10 ऐसे उपाय कि वर्षभर चमका रहे भाग्य