गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जन्माष्टमी
  4. shri krishna janmashtami 2020
Written By

shri krishna janmashtami 2020 : सिर्फ 10 रुपए के इस प्रसाद से प्रसन्न होंगे श्रीकृष्ण

shri krishna janmashtami 2020 : सिर्फ 10 रुपए के इस प्रसाद से प्रसन्न होंगे श्रीकृष्ण - shri krishna janmashtami 2020
कान्हा के जन्मदिन को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 12 अगस्त को अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र से युक्त अत्यंत पुण्यकारक जयंती योग में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को विशेष प्रसाद से प्रसन्न किया जा सकता है। 
 
भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबुदाने अथवा चावल की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगा सकते हैं। 
 
उसमें चीनी की जगह मिश्री डालें एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें। इससे भगवान श्री कृष्ण की कृपा से ऐश्वर्य प्राप्ति के योग बनते हैं।
 
माखन, पंजीरी, लड्डू, इमरती, मोहन भोग, सोहन हलवा, पंचामृत, घेवर, ड्रायफ्रूट हलवा और खोपरापाक का भोग लगाएं। ये भोग मात्र 10 से लेकर 21 रुपए में तक में प्रसाद योग्य आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं।     
 
भगवान श्रीकृष्ण को मोरपंख के विशेष श्रृंगार से सज्जित कीजिए यह अत्यंत फलदायक है।