बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. hardcore terrorist associate arrested from pulwama arms ammunition recovered
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 3 नवंबर 2024 (22:06 IST)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा से आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार

army operation in anantnag
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादियों के मददगार को गिरफ्तार करके उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान पुलवामा के तहाब इलाके के निवासी सजाद अहमद डार के रूप में हुई है।
 
एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में डार को दो नवंबर को पुलवामा के डेंजरपोरा से गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सजाद अहमद ने अपनी दुकान के अंदर उस स्थान का खुलासा किया जहां उसने हथियार और गोला-बारूद रखा था। इसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर छापा मारकर एक पिस्तौल, 12 राउंड वाली एक मैगजीन और दो हथगोले के साथ छिपाए गए अन्य हथियार और गोला-बारूद को बरामद करते हुए जब्त कर लिया।’’
 
इस सप्ताह की शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन के एक अन्य आतंकवादी सहयोगी दानिश बशीर अहंगर गिरफ्तार किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि उसके खुलासे पर और गिरफ्तारियां और जब्ती की गईं। भाषा
ये भी पढ़ें
PM मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ की 1 घंटे की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात