गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Wi-Fi Internet Hyderabad, Information Technology
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 20 जून 2017 (19:23 IST)

एक हजार जगहों पर मिलेगी वाईफाई हॉट स्पॉट सुविधा

Wi-Fi
हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद सिटी वाई-फाई परियोजना शुरू की है। इससे अब शहर के 1 हजार स्थानों पर वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी। वृहद हैदराबाद नगर निगम के महापौर बी. राममोहन ने कहा कि बाद में इसका विस्तार शहर के 3,000 स्थानों तक किया जाएगा।
 
तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी सचिव जयेश राजन ने कहा कि शहर में 3,000 स्थानों की पहचान कर ली गई है। अभी इसे 1,000 स्थानों पर लागू किया गया है जहां 5-10 मेगाबाइट प्रति सेकंड की स्पीड मुहैया कराई जाएगी और यह 30 मिनट के लिए मुफ्त होगा। बाकी 2,000 स्थानों पर यह अगले तीन माह में पूरी कर ली जाएगी। (भाषा)