• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp Update: 22 lakh bad accounts banned in India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अगस्त 2022 (21:43 IST)

WhatsApp ने जून में 22 लाख से अधिक Bad Accounts को किया बैन, ये गलती करने पर आप पर भी हो सकती कार्रवाई

WhatsApp ने जून में 22 लाख से अधिक Bad Accounts को किया बैन, ये गलती करने पर आप पर भी हो सकती कार्रवाई - WhatsApp Update: 22 lakh bad accounts banned in India
WhatsApp ने जून 2022 के दौरान 22 लाख से अधिक भारतीयों के खातों पर बैन लगा दिया है। मेटा के स्वामित्व वाले संदेश मंच ने यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के आधार पर और उल्लंघनों का पता लगाने के लिए अपने स्वयं के तंत्र के माध्यम से यह कार्रवाई की है। अगर आप भी WhatsApp चलाते हों तो नियमों का पालन जरूर करें।
 
कंपनी ने इससे पहले मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खातों पर बैन लगाया था। पिछले साल लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है। व्हॉट्सएप के प्रवक्ता ने ताजा मासिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने जून माह के दौरान 22 लाख खातों पर बैन लगाया।
 
आईटी नियम 2021 के तहत यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में व्हॉट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी थी। शिकायतों को शिकायत तंत्र के माध्यम से प्राप्त किया गया था। कानून के शर्तों के उल्लंघन के लिए इन खातों पर कार्रवाई की गई थी। 'एकाउंट्स एक्शन्ड' उन रिपोर्टों को दर्शाता है, जहां व्हॉट्सएप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की।
 
व्हॉट्सएप की तरफ से बयान दिया गया कि सोशल प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को सेफ रखने के लिए हम लगातार मॉनिटर करते रहते हैं ताकि हमारे यूजर्स को कोई दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें
ताइपे पहुंचीं नैंसी पेलोसी, भड़के चीन ने कहा- ताइवान के चारों ओर करेगा युद्धाभ्यास