सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Vodafone
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (16:26 IST)

वोडाफोन ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगी मुफ्त रोमिंग

वोडाफोन ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगी मुफ्त रोमिंग - Vodafone
भोपाल। वोडाफोन इंडिया ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त रोमिंग की सुविधा वाला अनलिमिटेड सुपर प्लान 176 बाजार में पेश किया है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख मोहित नरूला ने कहा कि ‘भारत का दूसरा सबसे बड़ा सर्किल होने के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सात भारतीय राज्यों की सीमाओं से जुड़ा है। 
 
यहां के उपभोक्ता इन राज्यों में अक्सर यात्रा करते हैं, ऐसे में यह सुपर प्लान उपभोक्ताओं को रोमिंग पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा प्रदान करेगा। इसके तहत वोडाफोन मात्र 176 रुपए में रोमिंग पर अनलिमिटेड लोकल तथा नेशनल कॉलिंग और 28 दिनों के लिए रोज़ाना एक जीबी का 2जी इंटरनेट भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि वोडाफोन का यह ऑफर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के सभी प्रमुख वोडाफोन स्टोर्स, मिनी स्टोर्स, मल्टी ब्राण्ड रीटेल आउटलेट्स और माय वोडाफोन एप पर उपलब्ध है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात में पहले चरण के मतदान से जुड़ी हर जानकारी...