रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. uc browser is back on play store with updated settings in line with googles policy
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2017 (19:11 IST)

यूसी ब्राउजर ने गूगल प्ले पर लांच किया नया एप

यूसी ब्राउजर ने गूगल प्ले पर लांच किया नया एप - uc browser is back on play store with updated settings in line with googles policy
यूसीवैब ने यूसी ब्राउज़र के नए संस्करण को गूगल प्ले पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। यूसी ब्राउज़र यूसीवैब द्वारा बनाया गया है जो अलीबाबा मोबाइल बिज़नेस ग्रुप का हिस्सा है। यूसी ब्राउज़़र का नया संस्करण तकनीकी सेटिंग्स के अपडेट के बाद यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। ये अपडेट गूगल प्ले की नीति के मुताबिक किए गए हैं। यूसी ब्राउज़र ने अक्टूबर 2017 तक गूगल प्ले स्टोर से 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।
 
उल्लेखनीय है कि गूगल प्ले ने उसकी शर्तों के अनुरूप नहीं होने का हवाला देते हुए यूसी ब्राउजर को अपने स्टोर से हटा दिया था। इसके मद्देनजर यूसीवैब ने गूगल प्ले की नीतियों के अनुरूप इसमें बदलाव कर नया संस्करण उपलब्ध कराया है।
 
अलीबाबा मोबाइल बिज़नेस ग्रुप में अंतरराष्ट्रीय कारोबार विभाग के प्रमुख यंग ली ने कहा कि प्ले स्टोर पर यूसी ब्राउज़र कुछ समय तक अनुपलब्ध रहा। इस दौरान बारीकी से तकनीकी सेंटिंग की जांच की गई और अब इसमें बदलाव कर इसे उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपभोक्ताओं ने वैकल्पिक संस्करण यूसी ब्राउज़र मिनी का उपयोग किया और उसे प्ले स्टोर पर फ्री ऐप्स की श्रेणी में शीर्ष पर पहुंचा दिया।