शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Twitter, social media
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , बुधवार, 1 मार्च 2017 (22:49 IST)

ट्‍विटर पर परेशान करने वालों पर लगेगी लगाम

ट्‍विटर पर परेशान करने वालों पर लगेगी लगाम - Twitter,  social media
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्‍विटर अपने इस मंच के जरिए लोगों को ‘परेशान’करने वालों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है। इसके तहत वह कुछ और टूल्स जोड़ेगी।
कंपनी ने तीन सप्ताह में दूसरी बार इस तरह की घोषणा की है। कंपनी अपने मंच से ‘निंदात्मक सामग्री’हटाने के लिए नए उपाय लागू कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि ट्‍विटर की इस बात की आलोचना होती रही है कि उसने इस दिशा में कुछ कदम नहीं उठाया है और लोग उसकी सेवा का इस्तेमाल दूसरों को परेशान करने आदि के लिए करते हैं। नई पहल के तहत कंपनी अपनी ओर से ही उन एकाउंटधारकों को चिन्हित करेगी जो ‘गलत व्यवहार’ में संलिप्त पाए जाते हैं।
ये भी पढ़ें
काबुल में आतंकी हमला, 16 की मौत