रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. TCS becomes UK's top software and IT services company
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (15:55 IST)

'टेकमार्केटव्यू' सूची में TCS बनी ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी

'टेकमार्केटव्यू' सूची में TCS बनी ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी - TCS becomes UK's top software and IT services company
बेंगलुरु। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) राजस्व के मामले में ब्रिटेन के बाजार में शीर्ष 30 सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) आपूर्तिकर्ता कंपनियों की सूची में एक बार फिर अव्वल रही है। उद्योग विश्लेषक कंपनी 'टेकमार्केटव्यू' ने यह सूची जारी की है। टीसीएस ने सोमवार को जारी बयान में विश्लेषक कंपनी 'टेकमार्केटव्यू' की तरफ से जारी रिपोर्ट के आधार पर ब्रिटेन की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनी होने का दावा किया। टीसीएस ने बयान में कहा कि यह रिपोर्ट 200 से अधिक सार्वजनिक और निजी कंपनियों के ब्रिटेन में राजस्व के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है।
 
आईटी कंपनी ने कहा कि उसने राजस्व रैंकिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और एप्लीकेशन संचालन में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं आईटी और बीपी सेवा के मामले में कंपनी दूसरे और परामर्श तथा समाधान प्रदान करने की श्रेणी में तीसरे स्थान पर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
President Election LIVE : राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस को झटका, गुजरात और ओड़िशा के विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग