गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. PAN cards to be issued online instantly using Aadhaar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 नवंबर 2019 (17:54 IST)

फटाफट बन जाएगा PAN card, Income Tax Department शुरू करने जा रहा है नई सर्विस

फटाफट बन जाएगा PAN card, Income Tax Department शुरू करने जा रहा है नई सर्विस - PAN cards to be issued online instantly using Aadhaar
अब आपको अपना पैन कार्ड (PAN card) बनाने के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। आयकर विभाग (Income Tax Department) एक नई सर्विस शुरू करने जा रहा है, जिसमें चंद सेकंड्‍स में ही आपका पैन कार्ड (PAN card) आपके हाथों में होगा। खबरों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों में यह सर्विस शुरू हो सकती है।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार की एक खबर के अनुसार यह सर्विस अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। इसमें लोगों को भी पैन कार्ड मिल जाएगा जिनका पैन खो गया है। वे लोग इस सुविधा के तहत मिनटों में डुप्लीकेट पैन बनवा सकते हैं।
 
डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए, आयकर (आई-टी) विभाग स्थायी खाता संख्या (PAN) को तुरंत ऑनलाइन जारी करने के लिए एक सुविधा शुरू करने के लिए तैयार कर रहा है। इससे (PAN) बनाने की लंबी प्रक्रिया से छुट्टी मिल जाएगी। इस प्रोसेसे प्रक्रिया PAN card बनाने में आधार कार्ड (Aadhaar card) में दी गई जानकारी का प्रयोग किया जाएगा।
 
जो लोग इलेक्ट्रॉनिक पैन (ePAN) चाहते हैं, उन्हें अपना आधार नंबर बताना होगा। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक बार का पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। आधार (Aadhaar) में दी गई जानकारी के बाद ओटीपी भेजा जाएगा। 
 
चूंकि आधार (Aadhaar) में दिए गए डेटा जैसे पता, पिता का नाम और जन्मतिथि ऑनलाइन एक्सेस कर किया जाएगा, इसलिए PAN card बनवाने के लिए कुछ बुनियादी जानकारी के अलावा किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की कोई जरूरत नहीं होगी। E-PAN की यह सुविधा बिलकुल मुफ्त होगी।
 
E-PAN बनवाने के लिए आधार कार्ड की डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा। इसको वेरीफाई कराने के लिए आपके पास एक OTP आएगा। 
 
PAN जेनरेट होने के बाद एक डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ePAN जारी कर दिया जाएगा। इसमें एक QR कोड होगा। जालसाजी के लिए क्यूआर कोड में जानकारी एन्क्रिप्ट की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Lawyers Vs DelhiPolice : पुलिसकर्मियों ने रखीं 10 मांगें, दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे किया जाम