केंद्रपाड़ा (ओडिशा)। नोटबंदी के मद्देनजर ओडिशा के केंद्रपाड़ा व जगतसिंहपुर जिलों में आयकर रिटर्न भरने वालों व पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट व अन्य लोग आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में अचानक उछाल से पार पाने के लिए अतिरिक्त काम कर रहे हैं। केंद्रपाड़ा में कुछ कर सलाहकारों के अनुसार ज्यादातर लोगा पहली बार कर रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। इससे आम आदमी को वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरुक बनाने में मदद मिलेगी।
रिटर्न भरने व अन्य काम करने वाले अनंग कुमार साहू ने कहा कि बीते 48 घंटे में 30 लोगों ने उनसे रिटर्न भरने के लिए मुझसे मशविरा किया। इन सबके पास पैन कार्ड हैं लेकिन वे आयकर नहीं चुका रहे हैं। अब वे करदाताओं की सूची में शामिल होना चाहते हैं। (भाषा)