• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. linkup pan and aadhar via sms
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मई 2017 (14:32 IST)

पैन से आधार को लिंक करने का सबसे आसान तरीका

PAN card
नई दिल्ली। अब आयकर विभाग ने करदाताओं को नई सुविधा का उपयोग कर आधार संख्या को पैन नंबर से लिंक करने के लिए कहा है। देश के प्रमुख समाचार पत्रों में दिए गए विज्ञापनों में विभाग ने एसएमएस के माध्यम से आधार और पैन को आपस में लिंक करने की जानकारी दी है।
 
ऐसे जोड़ें पैन से आधार : इसके लिए किसी व्यक्ति को अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्‍या को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा। इसके अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक किया जा सकता है।