मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Jio tops 4G download speed chart
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (15:09 IST)

Airtel, Idea को पछाड़कर 4G डाउनलोड स्पीड में फिर टॉप पर JiO

Airtel, Idea को पछाड़कर 4G डाउनलोड स्पीड में फिर टॉप पर JiO - Jio tops 4G download speed chart
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक (TRAI) द्वारा सितंबर द्वारा जारी औसत 4G डाउनलोड स्पीड के आंकड़ों में रिलायंस जियो (Relance jio) ने एक बार फिर बाजी मार ली है। सितंबर माह में जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 21.0 Mbps रही।
 
इस साल के पहले 9 महीनों में जियो 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में टॉप पर रहा है। 2018 में भी रिलायंस जियो (Relance jio) स्पीड के मामले में सबसे तेज 4जी ऑपरेटर था। 2018 के सभी 12 महीनों में जियो की 4जी औसत डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक थी।
 
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आकड़ों के मुताबिक सिंतबर में भारती एयरटेल के प्रदर्शन में मामूली सुधार देखा गया।

एयरटेल (Airtel) की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड अगस्त के 8.2 Mbps के मुकाबले सितंबर में 8.3 Mbps रही जबकि 2 माह पूर्व जुलाई में उसकी स्पीड 8.8 एमबीपीएस मापी गई थी। जियो के मुकाबले एयरटेल की स्पीड ढाई गुना कम है।
 
हालांकि वोडाफोन (vodafone) और आइडिया (Idea) सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया है और अब वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर ट्राई दोनों के आकंड़े अलग-अलग दिखाता है।
 
वोडाफोन नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में गिरावट दर्ज की गई। अगस्त के 7.7 एमबीपीएस के मुकाबले यह सितंबर में 6.9 Mbps ही रह गई। आइडिया ने सितंबर में मामूली सुधार दर्ज किया। अब उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 6.4 Mbps हो गई है।
 
सितंबर में 5.4 Mbps के साथ आइडिया(Idea), औसत 4 जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। वोडाफोन (vodafone) और एयरटेल (Airtel) की सितंबर माह में औसत अपलोड स्पीड क्रमशः 5.2 Mbps और 3.1 Mbps नापी गई।
 
वोडाफोन की औसत 4जी अपलोड स्पीड में जहां गिरावट दर्ज की गई। एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड जस की तस रही जबकि Jio की 4जी अपलोड स्पीड एयरटेल से अधिक 4.2Mbps मापी गई।
 
ट्राई द्वारा एवरेज स्पीड का कैलकुलेशन माईस्पीड एप्लीकेशन की सहायता से इकट्ठे किए गए रियल टाइम डेटा के आधार पर की जाती है।