रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. त्योहारों पर JIO का नया धमाका, ऑल इन वन प्लान्स में फ्री मिलेगी 1,000 मिनट की IUC कॉलिंग
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (14:34 IST)

त्योहारों पर JIO का नया धमाका, ऑल इन वन प्लान्स में फ्री मिलेगी 1,000 मिनट की IUC कॉलिंग

Reliance Jio | त्योहारों पर JIO का नया धमाका, ऑल इन वन प्लान्स में फ्री मिलेगी 1,000 मिनट की IUC कॉलिंग
रिलायंस जियो (Reliance jio) ने आज सोमवार को नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स की घोषणा कर दी है। नए प्लान्स पहले से अधिक किफायती हैं। नए प्लान्स में ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा, साथ ही 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। IUC कॉलिंग में ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।
3 तरह के ऑल इन वन प्लान्स पेश किए गए हैं। 222, 333 और 444 रुपए के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है। 222 रुपए वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है, वहीं 333 रुपए की वैलिडिटी 2 महीने और 444 रुपए के प्लान्स की वैलिडिटी 3 महीने है। सभी प्लान्स में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही आपको सभी प्लान्स में 1,000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी।
 
1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रुपए के प्लान में आप 1,000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 रुपए और 444 रुपए वाले प्लान में यही 1,000 मिनट IUC कॉलिंग 2 और 3 महीने में ग्राहक उपयोग कर सकेगा।
 
सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान :  जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रुपए का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैधता 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहता है तो वह 444 रुपए का प्लान भी ले सकता है। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसमें लगभग 1 रुपए प्रति जीबी की दर से ग्राहक को अतिरिक्त 45 रुपए में 42 जीबी डेटा ज्यादा मिलेगा।
 
यह टेलीकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं, साथ ही ग्राहक को 1,000 मिनट की IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। अगर IUC कॉलिंग को अलग से खरीदा जाता तो यह ग्राहक को 80 रुपए में पड़ता है।
ये भी पढ़ें
18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र, 370 पर विपक्ष करेगा सरकार का घेराव