शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Fake message Online Education free massage
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (16:45 IST)

ऑनलाइन शिक्षा के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मु्फ्त रिचार्ज, आपके पास भी आए यह मैसेज तो सावधान

ऑनलाइन शिक्षा के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मु्फ्त रिचार्ज, आपके पास भी आए यह मैसेज तो सावधान - Fake message Online Education free massage
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने आम लोगों से फर्जी मैसेज के झांसे में नहीं आने को कहा है। इन फर्जी मैसेज के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त रिचार्ज प्लान देने का फैसला किया है।
 
सीओएआई ने आगाह करते हुए कहा है कि इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल फोन से आपके ब्योरे और अन्य सूचनाओं की चोरी हो सकती है। इसके बाद में और गंभीर असर हो सकते हैं।
 
सीओएआई की ओर से जारी सार्वजनिक परामर्श में कहा गया है कि इन फर्जी संदेशों के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए 10 करोड़ ग्राहकों को मुफ्त रिचार्ज उपलब्ध कराने का वादा किया है। उद्योग संगठन के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। 
 
सीओएआई ने कहा कि इस तरह की फर्जी सूचनाओं से लोग मुफ्त पेशकश का लाभ लेने को लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। सीओएआई ने उपभोक्ताओं को इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना का दंश, दूसरी लहर का पड़ रहा चारधाम यात्रा की बुकिंग पर असर