रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook facebook watch feature
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (16:53 IST)

फेसबुक वीडियो से अब कमाएं पैसे, जानिए कैसे

फेसबुक वीडियो से अब कमाएं पैसे, जानिए कैसे - Facebook facebook watch feature
फेसबुक पर आ रहा है एक ऐसा प्लेटफॉर्म वॉच जिससे आप लाइव, रिकॉर्डेड, एकमात्र थीम या स्टोरी लाइन पर आधारित शो देख सकेंगे। वॉच की सहायता से आप फेसबुक पर अपने पसंदीदा वीडियो आसानी से खोज पाएंगे। इस प्लेटफार्म को आप रुपए भी कमा सकते हैं।
 
वॉच आपके कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल एप और टीवी एप पर उपलब्ध होगा। आपको हर लेटेस्ट शो के बारे में जानकारी देने के लिए वॉच लाया है अपना सबसे इंटरेस्टिंग फीचर 'वॉचलिस्ट'। आपके फ्रेंड्स/ दोस्तों और कम्युनिटी के आस-पास व्यवस्थित होने वाले नए शो को खोजने में वॉच आपकी सहायता करने के लिए है। वॉच पर न केवल एक कैटेगरी के शो होंगे बल्कि आप कॉमेडी, लाइव, रियलिटी से लेकर स्पोर्ट्स और बहुत सी कैटेगरी के शो देख पाएंगे 
 
उदाहरण के लिए -अगर आप अलग-अलग सेक्शन खोजते है जैसे की सबसे ज़्यादा चर्चित, 'लोगों को हंसी क्यों आ रही है' जहां लोग haha का रिएक्शन देते है, "दोस्त क्या देख रहे है " जिससे आप देख पाएंगे कि आपका दोस्त कौनसा शो पसंद करता है। वॉच ऐसा शानदार प्लेटफार्म है जहां सारे क्रिएटर्स और पब्लिशर्स को अपने शो के लिए ऑडियंस मिल सकती है, वे अपने फैंस के लिए एक अलग कम्युनिटी भी बना सकते हैं।  
 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 118 अंक चढ़ा, दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर