शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. bsnl launch new rs 365 plan offers 2 gb data daily with unlimited calling
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जून 2020 (17:24 IST)

BSNL ने लांच किया धमाकेदार प्लान, रोजाना मिलेगा 2GB डेटा, 2 रुपए में बढ़ा सकेंगे वैलिडिटी

BSNL ने लांच किया धमाकेदार प्लान, रोजाना मिलेगा 2GB डेटा, 2 रुपए में बढ़ा सकेंगे वैलिडिटी - bsnl launch new rs 365 plan offers 2 gb data daily with unlimited calling
BSNL ने केरल सर्किल में न्यू फस्ट रिचार्ज 365 को लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है। इसमें रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा। हालांकि यह प्लान केरल सर्किल के लिए पेश किया गया है। उम्मीद की जा रही है बीएसएनएल इसे पूरे भारत में पेश कर सकती है। इसके अतिरिक्त इस प्लान में यूजर्स को फ्री कॉलर भी मिलेगी। इसका अलग से चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
 
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में डेली कैपिंग लिमिट 250 मिनट प्रतिदिन की है। कंपनी के मुताबिक डेली लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स से बेस टैरिफ के हिसाब से चार्ज वसूला जाएगा। कंपनी इस प्लान के साथ ही अनलिमिटेड डेटा की सर्विस भी दे रही है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। डेली 2GB डाटा की कैपिंग लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स के लिए डाटा की स्पीड को कम कर दिया जाएगा। इसके बाद स्पीड 80 Kbps हो जाएगी।
 
2 रुपए वाला वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान : BSNL ने अपने यूजर्स के लिए न्यू ग्रेस रिचार्ज ऑप्शन को प्रीपेड यूजर्स के लिए लांच किया। इससे पहले कंपनी ने 19 रुपएका ग्रेस प्लान रिचार्ज ऑप्शन को पेश किया था। यह प्लान उन लोगों के लिए था, जो किसी कारणवश अपना रिचार्ज नहीं करवा पा रहे थे। अब इन्ही यूजर्स के लिए BSNL ने 2 रुपएवाला वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान को पेश किया है।
 
बीएसएनएल ने जो 2 रुपए का प्लान पेश किया है उससे वैलिडिटी को 3 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस प्लान में दूसरे किसी भी तरह के कोई बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं।
 
यह प्लान उन सभी सर्किलों के लिए मौजूद है जहां BSNL अपनी सर्विस दे रहा है। अगर आप अपना नंबर किसी कारणवश रिचार्ज नहीं करवा पा रहे हैं या फिर आप उसे रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको अंतिम दिन इस 2 रुपए का रिचार्ज करवा सकते हैं। इससे आपको 3 दिनों की ग्रेस वैलिडिटी मिल जाएगी।