मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple iPhone X price in India
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (14:26 IST)

29 सितंबर से भारत में मिलेगा आईफोन एक्स, जानिए क्या होगी कीमत...

Apple iPhone X
नई दिल्ली। लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल के भारतीय प्रशंसक भी उसके तीनों नए मॉडल आईफोन8, आईफोन8 प्लस और आईफोन दस (एक्स) जल्दी ही खरीद सकेंगे। इनकी कीमतें 64 हजार रुपए से शुरू होंगी।
 
एपल इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका एवं अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों बाद तीनों मॉडल यहां भी मिलने लगेंगे। उसने कहा कि आईफोन8 और आईफोन8 प्लस 64 जीबी एवं 256 जीबी के दो संस्करणों में उपलब्ध होंगे। ये मॉडल एपल के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
 
उसने कहा कि आईफोन-दस भी 64 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमतें 89000 रुपए से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि तीनों नए मॉडलों की घोषणा अमेरिका में मंगलवार रात की गई थी। भारत में इन्हें सैमसंग, एलजी एवं अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप उत्पादों से मुकाबला करना होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रद्युम्न मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई