गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Airtel, free talk-time
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (20:52 IST)

खाते में जमा होगा पैसा, मोबाइल में आएगा फ्री टॉकटाइम

Airtel
नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी बैंकिंग इकाई एयरटेल भुगतान बैंक के बचत खाताधारकों के लिए विशेष पेशकश की घोषणा की है जिसके तहत जाम राशि पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दिए जाने के साथ ही पहली बार जमा करायी गई राशि पर उतने मिनट का टॉक टाइम भी मिलेगा।
कंपनी ने आज यहां बताया कि एयरटेल का मोबाइल नंबर ही खाता संख्या बन जाता है और उसमें जिनती राशि पहली बार जमा कराई जाएगी उतने मिनट का टॉक टाइम दिया जाएगा, जिसकी अवधि 30 दिन होगी। इस टॉक टाइम से पूरे देश में सिर्फ एयरटेल पर ही कॉल किया जा सकेगा।
 
एयरटेल भुगतान बैंक ने राजस्थान में पायलट परियोजना के तहत परिचालन शुरू किया है और इसके लिए एयरटेल के सभी 10 हजार रिटेलरों को एजेंट बनाया गया है। बैंक की अगले एक वर्ष में राजस्थान में एक लाख रिटलेर बनाने की योजना है। 
ये भी पढ़ें
बीएसएनएल का 498 में अनलिमिटेड डाटा की पेशकश