सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. AI will never replace human care says ChatGPTs Sam Altman
Last Updated :दावोस , गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (23:04 IST)

AI कभी इंसानी देखभाल की जगह नहीं ले सकेगी, OpenAI Chief का बड़ा बयान

AI कभी इंसानी देखभाल की जगह नहीं ले सकेगी, OpenAI Chief का बड़ा बयान - AI will never replace human care says ChatGPTs Sam Altman
चैटजीपीटी का विकास करने वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सैम आल्टमैन (Sam Altman) ने गुरुवार को कहा कि कृत्रिम मेधा (AI) एक-दूसरे के लिए इंसानी देखभाल की उसी तरह जगह नहीं लेगी जैसे कंप्यूटर शतरंज के खेल को खत्म नहीं कर पाया।
 
आल्टमैन ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में ‘अशांत दुनिया में प्रौद्योगिकी’ विषय पर आयोजित एक सत्र में कहा कि एआई की मौजूदा समय में बहुत सीमित क्षमता और बहुत बड़ी खामियों के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल उत्पादकता एवं अन्य लाभ बढ़ाने के लिए करने के तरीके ढूंढ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि लोग उपकरणों की सीमाओं को कहीं अधिक समझते हैं। लोग काफी हद तक यह समझते हैं कि इसका इस्तेमाल किस लिए नहीं करना चाहिए।
 
ओपनएआई के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एआई हमें अपना तर्क समझा पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आपकी सोच को जानने के लिए आपके मस्तिष्क में नहीं देख सकता। लेकिन मैं आपसे अपना तर्क समझाने के लिए कह सकता हूं। मुझे लगता है कि हमारे एआई सिस्टम भी यह काम करने में सक्षम होंगे।’’
इसके साथ ही उन्होंने एआई प्रौद्योगिकी की जांच का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारे जैसी कंपनियों के प्रति दुनिया की सामान्य घबराहट और बेचैनी को लेकर मेरे मन में बहुत सहानुभूति है। हमारी भी अपनी बेचैनी है। समाज और प्रौद्योगिकी को एक साथ विकसित होने दें। भाषा
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी के डर से कांप रहे अरविंद केजरीवाल, समन को लेकर BJP ने लगाया आरोप