गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aadhaar download without mobile number
Written By सुधीर शर्मा

Aadhaar Card हो गया है गुम और साथ में नहीं है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, तो इस प्रक्रिया से मिलेगा नया कार्ड

Aadhaar Card हो गया है गुम और साथ में नहीं है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, तो इस प्रक्रिया से मिलेगा नया कार्ड - Aadhaar download without mobile number
भारतीय नागरिकों के लिए Aadhaar Card पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें नाम, पते और अन्य चीजों के अतिरिक्त व्यक्ति की बायोमैट्रिक जानकारी भी रहती है। अगर आपका Aadhaar Card गुम हो गया है तो आपका मोबाइल नंबर उससे नहीं जुड़ा है तो या बदल गया है तो uidai की वेबसाइट पर 'ऑर्डर आधार रीप्रिंट' सेवा का लाभ उठा सकते हैं। आधार रीप्रिंट करने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा। 
 
आप किसी परिजन या मित्र के लिए भी आधार ऑर्डर कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के तहत इंडिया पोस्ट द्वारा आधार कार्ड आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाएगा। रीप्रिंट किया आधार उनके आधार में दिए गए पते पर भेजा जाता है। आइए जानते हैं क्या उसकी प्रक्रिया?
-  प्रक्रिया के दौरान आपको ओटीपी प्राप्त होगा तो ऐसे में अगर रजिस्टर नंबर मौजूद नहीं तो कोई बात नहीं है।
 
-आधार रीप्रिंट करवाने के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
 
- आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Get Aadhaar वाले सेक्शन में दिखाई दे रहे ऑर्डर आधार रीप्रिंट (Order Aadhaar Reprint (Pilot Basis) का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड और रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना है। यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे। अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो Do Not Have Registered Mobile Number पर टिक का निशान लगाने आप जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं, वह डालकर सेंड ओटीपी करना होगा।
 
- सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिख रहे OTP बॉक्स में डालना होगा।
 
OTP दर्ज करने के बाद Aadhaar Card का प्रीव्यू शो होगा। प्रीव्यू में नाम, जन्म की तारीख और पता आदि जैसी जानकारी दिखाई जाएगी। अगर आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग-इन नहीं किया है तो OTP डालने के बाद आपको आधार कार्ड का प्रीव्यू शो नहीं होगा।
 
- इसके बाद आपको मेक पेमेंट (Make Payment) पर क्लिक करना है और इसमें 50 रुपए का शुल्क लगेगा। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई (UPI) इनमें से किसी भी माध्यम के जरिए पैमेंट कर सकते हैं।

-भुगतान करने के बाद आधार कार्ड में दिए पते पर आपका कार्ड पहुंच जाएगा।