मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. लर्निंग जोन
  4. New way of cheating on Whatsapp
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 मई 2021 (18:34 IST)

सावधान! Whatsapp पर ठगी का नया तरीका, ऐसे बचें

सावधान! Whatsapp पर ठगी का नया तरीका, ऐसे बचें - New way of cheating on Whatsapp
सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने हमारी लाइफ को आसान बनाया है, लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लोग धोखाधड़ी का शिकार भी होते हैं। फेसबुक से कई बार लेन-देन और धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। क्लोन अकाउंट बनाकर लोग पैसों की मांग करते हैं या फिर आपके बैंक की जानकारी मांगते हैं। हाल ही में Whatsapp से भी बदमाशों ने ठगी का नया तरीका खोज लिया है। 
 
ठगी का पहला तरीका : इसमें ठग आपको फोन या मैसेज करके कहते हैं कि आपकी सिम बंद हो गई जाएगी या आपकी केवाईसी पूरा नहीं है। इसके बाद आपसे स्क्रीन शेयर ऐप डाउनलोड करने का कहा जाता है और ओटीपी मांगने के बाद स्क्रीन शेयर करने से आपकी सारी डिटेल ठगों के हाथ में चली जाती है। इसके बाद आपसे 10 रुपए का रिचार्ज करने को कहा जाता है। इस प्रक्रिया में ठगी चालाकी से आपके अकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं।  
 
दूसरा तरीका : आपके व्हाट्‍सऐप नंबर का क्लोन बनाकर आपके परिचित लोगों से रुपए मांग की जाती है। यह नंबर निजी रहता है इससे आपके परिचित लोगों को यकीन भी हो जाता है कि पैसों की आवश्यकता होगी, अत: वे चालबाजों के झांसे में आ जाते हैं। 
 
आईटी एक्सपर्ट दिनेश विश्वकर्मा का कहना है कि ऐसे किसी नंबर या अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा भेजी गई ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। ऐसा ऐप डाउनलोड होने पर हमारे स्मार्टफोन का कंट्रोल ऐसे ठगों के हाथ में चले जाता है। किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें, न ही किसी के द्वारा भेजी गई एप डाउनलोड करें।