सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whatsapp will limit features for accounts of users who are not accepting privacy policy
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (21:56 IST)

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को नहीं किया स्वीकार तो अकाउंट का होगा यह हाल, जानिए

Whatsapp
व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने  कहा कि उसके नए निजता अपडेट को स्वीकार न करने के लिए कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा लेकिन 'कई हफ्तों' के बाद इन विवादित शर्तों को स्वीकार न करने वाले यूजर्स अपनी चैट सूची नहीं देख पाएंगे और आखिरकार उनकी ऐप पर आने वाले फोन कॉल या वीडियो कॉल का जवाब देने की सुविधा के इस्तेमाल पर रोक लग जाएगी।

पिछले हफ्ते फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा था कि 15 मई तक की उसकी समय-सीमा तक उसकी निजता नीति अपडेट को स्वीकार न करने वाले यूजर्स के खाते डिलीट नहीं किए जाएंगे।

WhatsApp ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जिन लोगों को शर्तों को पढ़ने या स्वीकार करने का मौका नहीं मिला है, वह उन्हें इन शर्तों के बारे में याद दिला रहा है और कई हफ्तों के बाद "लोगों को मिलने वाला यह रिमाइंडर सख्त हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने इन रिमाइंडर के लिए तय की गयी समयसीमा के बारे में नहीं बताया।
ये भी पढ़ें
Isuzu ने भारत में लांच किए BS-6 संस्करण के वाहन, जानिए क्‍या है कीमत...