सहारा इंडिया ने बताया कि भारतीय टीम के सभी 15 खिलाडियों को कंपनी की सहारा सिटी परियोजना के तहत 217 शहरों में से कहीं भी एक घर लेने की छूट होगी। प्रत्येक घर की लागत लगभग 25 लाख रुपए होगी।
सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय ने भारतीय टीम को बधाई देते हुये कहा कि इस जीत से समूचा देश गौरवांवित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस कामयाबी के लिए उनकी तारीफ करते हैं और उन्हें सम्मानित करना चाहते हैं।