शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Team management's message of playing openly did wonders says Abhishek Sharma MI vs SRH
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (15:48 IST)

IPL 2024 : Pat Cummins के दिए हुए मंत्र से अभिषेक शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों का किया बुरा हाल, कायम किए बड़े रिकॉर्ड

MI vs SRH : Abhishek Sharma सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने

IPL 2024 : Pat Cummins के दिए हुए मंत्र से अभिषेक शर्मा ने मुंबई के खिलाफ किया कमाल, कायम किए बड़े रिकॉर्ड,  IPL 2024, MI vs SRH Abhishek Sharma Record - Team management's message of playing openly did wonders says Abhishek Sharma MI vs SRH
IPL 2024, MI vs SRH Abhishek Sharma Record : IPL अक्सर कुछ मैच गुजर जाने के बाद रोमांचक होता है लेकिन यह आईपीएल कुछ अलग है, इस सीजन का हर एक मैच थ्रिलर है जो आपको अंत तक अपनी कुर्सी न छोड़ने के लिए मजबूर कर देगा, जहाँ आपको लगेगा की इस मैच में अब कोई रोमांच नहीं, जहाँ आपने एक टीम को अपने मन में आखिरी मोमेंट से पहले ही जीता दिया, वहीँ सामने वाली टीम आपको कुछ ऐसा करके चौंका देगी कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते या आपकी टीम कुछ ऐसी गलती कर बैठेगी जिसे देख आप कुछ सोच भी नहीं पाएंगे। खैर बात करते हैं आईपीएल के 8वें मैच की जहाँ रिकॉर्ड तोड़ने और जोड़ने की प्रतियोगिता चलती रही।

Mumbai Indians और Sunrisers Hyderbad का मैच 
 
 
Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए मुंबई के खिलाफ IPL का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाकर 31 रन से जीत दर्ज की।

SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कहा है कि मुंबई के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन के पीछे टीम प्रबंधन का खुलकर खेलने का संदेश था।
 
 

 
Travis Head ने 24 गेंद में 62 और शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन बनाए जबकि Heinrich Klaasen ने 34 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी खेली। इससे पहले आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 263 रन था जो 2013 में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने बनाया था।
 
शर्मा ने कहा ,‘‘ मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि यह सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक था। मैं सिर्फ खुलकर खेलना चाहता था और आउट होने के बाद ही मुझे यह पता चला। मुझे काफी मजा आया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच से पहले टीम बैठक में बल्लेबाजों के लिए सीधा और साफ संदेश था कि मैदान पर उतरकर खुलकर खेलो। यह काफी सकारात्मक संदेश था जो कप्तान और कोच से मिला था। इससे सभी बल्लेबाजों को मदद मिली।’’
 
ट्रेविस और शर्मा ने सिर्फ 22 गेंद में 68 रन की साझेदारी की।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेविस मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से है और उनके साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आया।’’
 
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने कहा ,‘‘ यह बेहद रोमांचक मैच था। हमें अपने बल्लेबाजों पर भरोसा है और पिछले साल हमने बड़े लक्ष्य हासिल किए थे। हमारे बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला लेकिन थोड़ा पीछे रह गए। सनराइजर्स को जीत का पूरा श्रेय जाता है जिसने आखिर में अच्छी बल्लेबाजी की।’’
 
 
ट्रैविस हेड ने हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के IPL 2024 मैच के दौरान 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया।


कोई किसी से कम नहीं, एक के बाद एक टूटते गए रिकॉर्ड 



Travis Head ने David Warner का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। वार्नर ने 2017 में Kolkata Knight Riders (KKR) के खिलाफ 20 गेंदों में एक और अर्धशतक बनाया था।
 
मोइजेस हेनरिक्स ने भी IPL 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
 
Travis Head के बाद मुंबई के खिलाफ उसी मैच में उनके साथी Abhishek Sharma ने SRH के लिए हेड का रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कायम किया था।



ये भी पढ़ें
IPL के पहले दिन दर्शकों की संख्या का टूटा रिकॉर्ड, CSK-RCB मैच हुआ इतिहास में शामिल