मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Table turned Rohit Sharma directs Hardik Pandya to stand at long on
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 28 मार्च 2024 (08:21 IST)

अपने 200वें मैच में रोहित ने की कप्तानी, हार्दिक को बताई फील्डिंग पोजिशन

अपने 200वें मैच में रोहित ने की कप्तानी, हार्दिक को बताई फील्डिंग पोजिशन - Table turned Rohit Sharma directs Hardik Pandya to stand at long on
IPL 2024 MI vs SRH अपना 200वां मैच खेल रहे मुंबई इंडियन्स के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने आज कुछ देर के लिए तब कप्तानी संभाली जब मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों का बुरा हाल हो रहा था। उन्होंने हार्दिक पांड्या को फील्डिंग पोसीशन भी बताई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।

बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के लिए यह मैच खास नहीं रहा और वह पैट कमिंस की गेंद पर 11 गेंदो में 26  रन बनाकर शॉर्ट गेंद पर कैच थमा बैठे।
सचिन तेंदुलकर ने रोहित को 200 नवंर की जर्सी दी उपहार

इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए 200वें मैच खेल रहे रोहित शर्मा को 200 नंबर लिखी जर्सी उपहार में दी है।
आज यहां आईपीएल के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडिया की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने मैदान में उतरे ही रोहित शर्मा मुंबई के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है। मैच से पहले सचिन ने रोहित को 200 नवंबर की जर्सी भेंट करते हुए उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 245 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कुल छह हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं।