गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad sets a mammoth target against Mumbai Indians
Written By
Last Updated : रविवार, 21 मई 2023 (18:59 IST)

हैदराबाद के ओपनर्स ने बढ़ाई मुंबई के दिल की धड़कन, प्लेऑफ के लिए जल्द चेस करने होंगे 201 रन

हैदराबाद के ओपनर्स ने बढ़ाई मुंबई के दिल की धड़कन, प्लेऑफ के लिए जल्द चेस करने होंगे 201 रन - Sunrisers Hyderabad sets a mammoth target against Mumbai Indians
मुंबई इंडियन्स की टीम और फैंस की धड़कन अब तक औसत प्रदर्शन करती आ रही सनराइजर्स हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में बढ़ा दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजरर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की इसकी बदौलत हैदराबाद ने 200 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 46 गेंद में 83 रन की पारी खेली।मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये।
वानखेड़े स्टेडियम के लिहाज से यह स्कोर औसत तो है लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियन्स को इसे जल्द से जल्द बनाना होगा क्योंकि इस मैच के नतीजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए निर्धारित होगा कि उनको मैच कितने अंतर से जीतना है।

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज विवरांत शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू में ही 47 गेंदों में 79 रनों की पारी खेल दी। वह शतक की ओर बढ़कर इतिहास रचने के करीब थे लेकिन इस स्कोर पर वह आउट हो गए। अंत के ओवरों में लगातार विकेट खोने के कारण हैदराबाद की रफ्तार धीमी हुई और जो स्कोर 220 रनों तक जाता हुआ लग रहा था वह सिर्फ 200 पर ही रहा।  हैदराबाद के कुल 5 विकेट गए।

मुंबई ने करो या मरो मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विवरांत-मयंक की सलामी जोड़ी ने जल्द ही रोहित शर्मा के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पारी की सधी हुई शुरुआत करने के बाद मयंक ने तीसरे ओवर में दो चौके लगाकर अपने हाथ खोले और विवरांत के साथ पावरप्ले में 53 रन जोड़ लिये।

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे विवरांत ने भी जल्दी रफ्तार पकड़ी और 10वें ओवर में दो चौके जड़ने के बाद 36 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। मयंक और विवरांत के बीच पहले विकेट के लिये 87 गेंद पर 140 रन की आतिशी साझेदारी हुई। विवरांत ने इस साझेदारी में 47 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन का योगदान दिया। यह आईपीएल पदार्पण पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौके से अपना खाता खोला, जबकि अगले ओवर में मयंक अग्रवाल ने भी एक चौका और एक छक्का जड़कर सनराइजर्स को 150 के पार पहुंचा दिया।

सनराइजर्स 15 ओवर में 157 रन बनाकर तेजी से 200 रन की ओर बढ़ रही थी, लेकिन अंतिम ओवरों में आकाश मधवाल की कसी हुई गेंदबाजी ने मुंबई के लिये कमाल किया। आकाश ने 17वें और 19वें ओवर में मात्र 12 रन देते हुए मयंक, क्लासेन और हैरी ब्रूक को आउट किया। मयंक ने 46 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 83 रन बनाये, जबकि क्लासेन ने 13 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। ब्रूक अपना खाता नहीं खोल सके।

एडेन मार्करम और सनवीर सिंह ने हालांकि आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर सनराइजर्स को 200 रन तक पहुंचा दिया।आकाश मधवाल ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये। चार ओवर में 42 रन देने वाले क्रिस जॉर्डन को एक सफलता हासिल हुई।
ये भी पढ़ें
'मुझे लोग पहचानने लग गए हैं', टीम इंडिया की तैयारियों के बारे में यह कहा रिंकू सिंह ने