गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Shubhman Gills surreal batting dispaly powers Gujarat to mammoth total against Mumbai
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (22:27 IST)

शुभमन गिल ने 60 गेंदो में जड़े 129 रन, गुजरात ने मुंबई के खिलाफ बनाए 233 रन

शुभमन गिल ने 60 गेंदो में जड़े 129 रन, गुजरात ने मुंबई के खिलाफ बनाए 233 रन - Shubhman Gills surreal batting dispaly powers Gujarat to mammoth total against Mumbai
GTvsMI Shubhman Gill शुभमन गिल (129 रन,60 गेंद) की रनो की बरसात की बदौलत गुजरात ने शुक्रवार को Indian Premiere Leagueइंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) के वर्षा प्रभावित दूसरे क्वालीफायर में मुबंई के खिलाफ तीन विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण मैच निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। मुबंई के कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीत कर पिच में व्याप्त नमी का अंदाजा लगाते हुये गुजरात को बल्लेबाजी सौंपी मगर मैदान पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने वाले शुभमन के तेवर का उन्हे कतई अंदाज नहीं था। क्रीज पर आते ही पंजाब के जीवट खिलाड़ी के बल्ले ने आग उगलनी शुरू कर दी।

शुभमन के तूफान को थामने की रोहित सेना ने भरपूर कोशिश की मगर असफल रहे और देखते ही देखते गुजराती शेर ने न सिर्फ अपना आईपीएल शतक पूरा किया बल्कि उसके बाद भी मुबंई के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाया। उन्होने अपनी 129 रन की पारी में महज 60 गेंद खेलकर दस आसमानी छक्के लगाये और सात बार जमीनी रास्ते से गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। वह आकाश माधवाल की शानदार यार्कर पर टिम डेविड के हाथों आउट हुये। शुभमन ने साई सुदर्शन (43) के साथ 138 रनों की शानदार साझीदारी भी निभायी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पांचवें IPL खिताब से एक कदम दूर MS धोनी, पांड्या लगातार दूसरी बार जीतने को बेकरार