शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Naveen Ul Haq posts a cryptic Insta Story to mock Virat Kohli & RCB
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (12:35 IST)

नवीन उल हक ने फिर चिढ़ाया विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को (Video)

IPL 2023
नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच तकरार इस आईपीएल में हर बार चली है। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खराब खेलती है तो नवीन उल हक आम का स्वाद लेते हैं। वहीं जब  नवीन उल हक खुद मैदान पर होते हैं भले ही वह हैदराबाद हो या फिर कोलकाता उनका स्वागत कोहली कोहली के नारों से होता है।

ऐसे में कल जब बैंगलोर गुजरात के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में आर पार हो रही थी तो नवीन उल हक का बैंगलोर की टीम और विराट कोहली को हंसाना लाजमी था। कल जब बैंगलोर गुजरात के खिलाफ मैच 6 विकेटों से गंवा बैठी  तो नवीन उल हक का एक इंस्टा पोस्ट बहुत वायरल हुआ।

इस इंस्टा स्टोरी में  नवीन उल हक ने एक ऐसे आदमी की फोटो लगा रखी थी जो जोर जोर से हंस रहा है। इस पर ट्विटर पर खासे रिएक्शन देखने को मिले।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स कोलकाता पर मिली 1 रनों की जीत से आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब उसका मुकाबला मुंबई से एलिमिनेटर में होगा।
ये भी पढ़ें
शतकवीर विराट कोहली कैच लेने के बाद हो गए थे अहसज, इस अंग में लग गई चोट (Video)