गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians qualified for the Playoffs after Bangalore goes down against Gujarat
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 मई 2023 (00:38 IST)

गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेटों से हराया तो मुंबई इंडियन्स को मिला प्लेऑफ का टिकट

गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेटों से हराया तो मुंबई इंडियन्स को मिला प्लेऑफ का टिकट - Mumbai Indians qualified for the Playoffs after Bangalore goes down against Gujarat
Virat Kohli  विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर Shubhman Gill शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी भारी पड़ गई, जिससे गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को रविवार को यहां छह विकेट से हराकर उसकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। उसने इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर अपने अंको की संख्या 16 पर पहुंचाई थी। आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।

गुजरात टाइटंस का लीग चरण में शीर्ष पर रहना पहले ही तय हो गया था। उसने 20 अंकों के साथ लीग चरण के अपने अभियान का अंत किया। वह मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा जबकि मुंबई इंडियंस का सामना बुधवार को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा।

आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए।

गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। उन्होंने विजय शंकर (35 गेंदों पर 53 रन, सात चौकी, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इससे गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की।

कोहली ने अपनी शतकीय पारी से क्रिस गेल को पीछे छोड़कर आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया। वह इस टी20 लीग में लगातार मैचों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैंं। गिल ने हालांकि उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया।

गुजरात टाइटंस ने पहले छह ओवर में 51 रन बनाए और इस बीच रिद्धिमान साहा (12) का विकेट गंवाया। विजय शंकर ने इस बीच वायने पर्नेल पर पारी का पहला छक्का भी लगाया। पावर प्ले के बाद जब रन गति धीमी पड़ रही थी, तब गिल ने विजय कुमार और हिमांशु शर्मा पर छक्के लगाकर आरसीबी के प्रशंसकों को मौन कर दिया।

गिल ने माइकल ब्रेसवेल का स्वागत दो छक्कों से किया। दूसरी तरफ विजय शंकर ने विजय कुमार पर लगातार दो चौके और फिर छक्का जड़कर 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर कोहली को कैच दे दिया। कोहली ने अगले ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर दासुन शनाका (शून्य) का कैच भी लिया।
जब रनों और गेंदों के बीच अंतर बढ़ रहा था तब गिल ने मोहम्मद सिराज (32 रन देकर दो) पर दो छक्के जड़े। सिराज ने हालांकि डेविड मिलर (छह) को देर तक नहीं टिकने दिया। गिल ने इसके बाद हर्षल पटेल पर छक्का लगाया और पर्नेल की गेंद पर विजयी छक्का जड़कर अपना शतक भी पूरा किया।

बारिश के कारण लगभग एक घंटे देरी से शुरू हुए खेल में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी को कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी पर चार चौके और कोहली ने यश दयाल पर लगातार तीन चौके लगाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में उपस्थित दर्शकों में जोश भरा। आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए।

डुप्लेसी हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर नूर अहमद (39 रन देकर दो) की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल (11) ने अहमद के इस ओवर में छक्का और चौका लगाया लेकिन राशिद खान (24 रन देकर एक) ने अगले ओवर में उनकी गिल्लियां बिखेरकर दर्शकों को सन्न कर दिया।

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने नूर अहमद की वाइड गेंद पर महिपाल लोमरोर (एक) को स्टंप आउट करके आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 85 रन कर दिया।

आरसीबी के 18 रन के अंदर तीन विकेट निकलने के बावजूद कोहली दूसरे छोर पर डटे रहे। माइकल ब्रेसवेल (16 गेंदों पर 26 रन) ने इस बीच करारे शॉट जमाने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन करके कुछ दर्शनीय चौके लगाए। शमी ने हालांकि अपने दूसरे स्पेल में ब्रेसवेल को फुलटॉस पर वापस कैच देने के लिए मजबूर किया।

दिनेश कार्तिक फिर से नाकाम रहे और खाता भी नहीं खोल पाए। यश दयाल ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया।
कोहली ने पारी के 18वें ओवर में यश दयाल पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अनुज रावत (नाबाद 23) के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी की। कोहली से पहले शिखर धवन और जोस बटलर ने आईपीएल में लगातार मैचों में शतक बनाए थे।
ये भी पढ़ें
नवीन उल हक ने फिर चिढ़ाया विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को (Video)